2436
views
views

सीधा सवाल। कपासन।।नगर के मध्य स्थित श्री कल्याण राय जी मंदिर से ठाकुर जी की बारात धूमधाम से निकाली गई। सुबह मंदिर से ठाकुर जी की निकासी के बाद उन्हें रथ में विराजमान किया गया।बारात में शामिल श्रद्धालुओं ने चंवर ढोलते हुए भक्तिभाव से भगवान का साथ दिया। महिलाएं और युवतियां नृत्य करते हुए बारात में शामिल हुईं।बारात पिपली बाजार,गणेश चौक, लोकड़िया बाजार और खारी बावड़ी के बालाजी से होते हुए आगे बढ़ी।ठाकुर जी की बारात का पुराने बस स्टैंड पर सनातनियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बारात पुराना उदयपुर रोड होते हुए सोमेश्वर महादेव रोड स्थित विवाह स्थल पर पहुंची। विवाह स्थल पर तुलसी जी की ओर से राकेश नामधर और उनके परिवार ने बारात की अगवानी की।मिलनी के बाद विधि विधान से विवाह की रस्में निभाई गयी। ठाकुर जी ने तोरण लगाया और तुलसी जी के साथ फेरे लिए। पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी रस्में संपन्न कराईं। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी विजय कुमार,रमेश पाराशर, मुकेश, लच्छू, मनोज पाराशर और लखन पाराशर, नामधर परिवार से राकेश, अनिल, महेश, गोपाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। पिछले चार दिनों से श्री कल्याण राय जी मंदिर में ठाकुर जी के विवाह को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा था।
