2016
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आगामी
वैशाख पूर्णिमा पर शिवअवतारी महायोगी गुरु गोरक्षनाथ महाराज के प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में चामटी खेड़ा स्थित वृंदावन वाटिका में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नाथ योगी समाज के लोग उपस्थित थे।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करते हुए नाथजी की बगीची से शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यह वृंदावन वाटिका सभा स्थल तक पहुंचें इसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं समाज के सभी संत महात्मा उपस्थित रहेंगे। बैठक ने
रमेशनाथ योगी (पूर्व सभापति), संजय योगी उदयनाथ योगी ( जिला अध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज ) भैरूनाथ योगी (चित्तौड़गढ़) राजुनाथ योगी (नेतावल) जितेंद्रनाथ योगी (गोरक्ष सेना जिलाध्यक्ष) सुरेंद्रनाथ योगी (पार्षद ) नारायणनाथ योगी (चंदेरिया), घिसानाथ योगी (फागणिया) रविंद्रनाथ योगी (युवा जिलाध्यक्ष) लक्ष्मणनाथ योगी, नरेंद्रनाथ योगी (नेतावल) नरेंद्रनाथ योगी, भगवतीनाथ योगी प्रहलादनाथ योगी लादुनाथ योगी बाबूनाथ योगी (कीर खेड़ा)
किशन नाथ (ककंरवा) भैरुनाथ योगी (अकोला) प्रभु नाथ योगी (रदाई) सुरेशनाथ (बुंल) रमेशनाथ योगी (बुंल) आदि समाजन उपस्थित थे।