views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आकोला थाना क्षेत्र के गांव चौकड़ी में दिनदहाड़े हुए 19 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी और 1 लाख रुपये की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चित्तौड़गढ़, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में करीब 23 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके दो शातिर चोरों को साइबर सेल व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरी में काम ली गई बिना नंबर की पल्सर बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में बढ़ती चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजीराम यादव के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपियों को पकड़ा।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
8 मई को चौकड़ी निवासी दौलतराम मेनारिया ने आकोला थाने में रिपोर्ट दी थी कि दोपहर 1.30 से 3.30 बजे के बीच जब वह और उनकी पत्नी अस्पताल गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा और कमरों की अलमारियों के ताले तोड़ दिए। घर से तुलसी सोने की 5 तोला मूर्ति, 3 सोने की चैन (4 तोला), 6 तोला सोने का बाजूबंद, 4 तोला सोने की मुठिया, 300 ग्राम चांदी का कंदोरा, एक किलो के दो पायजेब, बच्चों की चांदी की चूड़ियां, एक चांदी का सिक्का, एक चांदी का बिस्कुट और एक लाख रुपये नगद चोरी हो गए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल फोरेंसिक यूनिट भीलवाड़ा और उदयपुर से श्वान दल को मौके पर बुलाया। 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी विश्लेषण के बाद साइबर सेल के कांस्टेबल रामावतार ने दोनों आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने मिथुन उर्फ बाबू मोहम्मद (निवासी दरीबा) और अल्ताफ शेख (निवासी सतखंडा, निम्बाहेड़ा) को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चित्तौड़गढ़, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कुल 23 वारदातें कबूलीं।
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
दोनों आरोपी सुनसान और दिन में बंद मकानों को निशाना बनाते थे। एक आरोपी बाहर निगरानी रखता था जबकि दूसरा भीतर घुसकर चोरी करता था। वारदात के लिए ग्रामीण इलाकों के कच्चे रास्तों का उपयोग करते थे ताकि नाकाबंदी से बच सकें। खास बात ये कि सरकारी छुट्टियों में ये कोई वारदात नहीं करते थे।
यहां की 23 वारदातें हमारी
सावा से 8 लाख की नकदी व जेवर,कन्नौज से चांदी के जेवर व नकदी आकोला, भोपालसागर, मावली, भदेसर, बानसेन, कपासन, मंगलवाड़, चंदेरिया, साडास सहित 20 से अधिक गांवों में ताले तोड़कर सोना-चांदी व नकदी की चोरी की। अल्ताफ शेख पर विद्युत जीएसएस लूट समेत 7 केस दर्ज हैं, जो सदर चित्तौड़गढ़, शंभूपुरा, भूपालसागर व प्रतापगढ़ में पंजीबद्ध हैं। मिथुन उर्फ बाबू पर मोटरसाइकिल चोरी के केस सूरजपोल, हाथीपोल (उदयपुर), राशमी, मण्डफिया, साड़ास (चित्तौड़गढ़) में दर्ज हैं। कार्रवाई में डीएसपी कपासन हरजीराम यादव, थानाधिकारी रमेश मीणा, एएसआई भंवरलाल, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल रामावतार, रामनरेश, सतीश, रवि, सीताराम, पारसमल, थाना कपासन व भूपालसागर के कई पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।