views

सीधा सवाल। करेड़िया। विद्यालय में नवनियुक्त प्रधानाचार्य देवकीनंदन शर्मा व कन्नौज विद्यालय प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत का रा.उ.मा.वि.करेड़िया एवं पी.ई.ई.ओ. स्टाफ द्वारा स्वागत सम्मान तथा अभिनन्दन किया गया।शक्तावत व शर्मा ने शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आह्वान किया।विद्यालय में टीन शेड हेतु भामाशाह शंकर दास,ओंकारदास द्वारा बीस हजार रुपए व कन्नौज प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा पांच हजार एक सौ एक रुपए विद्यालय में दान दिया गया। संस्था प्रधान द्वारा भामाशाह का सम्मान किया गया। आभार विद्यालय प्रभारी राजवीर सिंह मीना के द्वारा जताया। समारोह में हेमराज कटारिया,जसोदा मेनारिया, धर्मराज मीणा,रितेश मीणा,रोशन शर्मा,कालुलाल हरिजन,बबन गोडले,रतनलाल जाट,रामचंद्र विश्नोई,भागचंद काला,नंद लाल जाट,लाल चंद,कमलेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ साथी उपस्थित रहे।संचालन नारायण लाल रेगर ने किया।