2100
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। फिट चित्तौड़ क्लब की और से संरक्षक सांसद सीपी जोशी की पहल पर चलाए जा रहे हैं महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं स्वच्छता अभियान जारी है। इस रविवार को दुर्ग मार्ग स्थित राणा सांगा पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया। क्लब के सदस्यों ने राणा सांगा की ऐतिहासिक प्रतिमा और पूरे पार्क क्षेत्र की सफाई की। क्लब के सदस्यों ने सुबह पार्क में फैला कचरा कांच, प्लास्टिक की बोतल, प्लास्टिक की थैलियां उठाई और गंदगी को साफ किया। साथ ही राणा सांगा की प्रतिमा को पानी से धोकर स्वच्छ किया गया। क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान युवाओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के उद्देश्य से किया गया है। फिट चित्तौड़ क्लब के संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर परमजीत सिंह, मनोज पारीक, प्रहलाद टेलर, धीरज सुखवाल, शिव प्रकाश मंत्री, विजय मलकानी आदि उपस्थित थे।