840
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड़ के कोटड़ी कलां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्षेत्र के धाकड़ समाजजनों द्वारा आयोजित किए जा रहे आठ दिवसीय श्री राधाकृष्ण मुर्ति स्थापना एवं पंचकुण्डात्मक नारायण महायज्ञ में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने भाग लिया। इस दौरान कृपलानी के साथ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत सहित कोटड़ी कलां सरपंच पारस जैन आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं पंचकुण्डात्मक नारायण महायज्ञ के दर्शन कर क्षेत्र एवं देश में खुशहाली की कामना की तथा धाकड़ समाजबंधुओं को बधाई प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्ण मंदिर पर धाकड़ समाज की ओर से रमेशचन्द्र धाकड़, गोपाल धाकड़, उदयलाल धाकड़, प्रकाश धाकड़, बाबुलाल धाकड़, विनोद धाकड़, भैरूलाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, शांतिलाल धाकड़, ऊंकारलाल धाकड़, सुरेश धाकड़, बंशीलाल धाकड़ आदि सहित ग्रामीणों में ओमप्रकाश बैरागी, कंवरलाल मेघवाल, जगदीश चन्द्र साहु, भैरूलाल गमेती, अम्बालाल सुथार आदि ने विधायक कृपलानी एवं अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने नवनिर्मित श्री राधाकृष्ण मंदिर एवं पंचकुण्डात्मक नारायण महायज्ञ के दर्शन कर क्षेत्र एवं देश में खुशहाली की कामना की तथा धाकड़ समाजबंधुओं को बधाई प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान श्री राधाकृष्ण मंदिर पर धाकड़ समाज की ओर से रमेशचन्द्र धाकड़, गोपाल धाकड़, उदयलाल धाकड़, प्रकाश धाकड़, बाबुलाल धाकड़, विनोद धाकड़, भैरूलाल धाकड़, राधेश्याम धाकड़, शांतिलाल धाकड़, ऊंकारलाल धाकड़, सुरेश धाकड़, बंशीलाल धाकड़ आदि सहित ग्रामीणों में ओमप्रकाश बैरागी, कंवरलाल मेघवाल, जगदीश चन्द्र साहु, भैरूलाल गमेती, अम्बालाल सुथार आदि ने विधायक कृपलानी एवं अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।