399
views
views

सीधा सवाल। खोडीप। ग्राम पंचायत करेडिया में पिछले 5 वर्षों में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किये। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने करेडिया ग्राम पंचायत में क्षेत्र के आकोला खुर्द गांव में सरस डेयरी की बीएमसी लोकार्पण किया। चरलिया गांव के कुंता बावजी के स्थान पर मुख्य लोकार्पण समारोह में पहुंचते ही ग्राम वासियों के द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। सरपंच कालूराम गाडरी सहीत कार्यकर्ताओं ने 51 फूलों की माला से अभिनंदन किया। साथ ही तस्वीर प्रदान की । ग्राम पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि पहले सैनिकों के सिर काट कर ले जाते थे आज मोदी सरकार उनको घर में घुसकर स्ट्राइक करके मारती है । देश की अखंडता एवं एकजूटता के लिए हम सबको एक रहना जरूरी है।भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित ऑपरेशन सिंदूर में सेना के अद्भुत पराक्रम के सम्मान में भारत माता के जयकारे लगाए । सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कुंता बाबजी के स्थान पर ₹3 लाख भवन निर्माण एवं गांव से कुंता बावजी के स्थान तक सीसी रोड की घोषणा की। चरलिया से पलासिया तक डामरीकरण सड़क का भी आश्वासन दिया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नेमीचंद भाट कैलाश कीर सरपंच कालूराम गाडरी सरपंच अशोक रायका सत्यनारायण शर्मा भैरूलाल जाट सुरेश मेनारिया जाट मुकेश खंडेलवाल कालूराम गायरी गरदाना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।