357
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़िया में कार्यरत शिक्षक कमलेश शर्मा को साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु भदेसर ब्लॉक कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है। शर्मा को सी.बी.ई.ओ. कार्यालय भदेसर में ए.सी.बी.ई.ओ. हेमंत कुमार जोशी के निर्देशानुसार आर.पी. करिश्मा नामदेव द्वारा कार्यग्रहण करवाया गया। राकेश कुमार द्वारा तिलक एवं साफा बनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों सहित राजकुमार,राहुल,मुकेश, सोनल सैन,कृष्णा शर्मा,बंशी दास,विश्वदीप,श्री सांवलिया मंदिर मण्डल कर्मचारी उमेश व्यास,पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।