2667
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काछियाखेड़ी के छात्र हिमांशु कच्छावा का एन एम एम एस छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन हुआ।संस्था प्रधान राजेन्द्र कुमार चास्टा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के स्टाफ साथियों के प्रयास से विद्यालय के छात्र हिमांशु कच्छावा का नेशनल मेरिट कम मीन्स प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ है। ममता रानी शर्मा ने बच्चों को निः शुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाई तथा पूरण मल तेली,दिनेश कुमार अध्यापकों तथा इन्द्रा अध्यापिका तथा स्टाफ के सभी साथियों ने तैयारी करवाई। सात विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया और हिमांशु कच्छावा ने 112 अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।पी ई ई ओ सुखलाल चौधरी और स्टाफ के सभी सदस्यों ने छात्र का विद्यालय में अभिनन्दन कर बधाई दी।इस अवसर पर राउमावि के अम्बिका प्रसाद तथा युवराज विजय ने भी बच्चे का स्वागत अभिनन्दन किया। सम्पूर्ण स्टाफ साथियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।