399
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत भाटोली बागरियांन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक के तत्वाधान में हुआ। शिविर में राजस्व विभाग से सीमा जानकारी , नामांतरण आवेदन प्राप्त हुए । बटवारे का आपसी सहमति से एक मामला सुलझाया । खाद्य सुरक्षा में 87 व्यक्तियों के आधार फिडिंग किये गए । एनएफएसए के आवेदनों का निस्तारण किया गया । आधार सीडिंग किये गए। पेंशन आवेदनों को प्राप्त किया गया प्रधानाचार्य भगालाल मेघवाल की उपस्थिति मे नव प्रवेश के बालक बालिकाओं को शिविर प्रभारी द्वारा ऊपरना पहना कर स्वागत सम्मान किया । वही बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने पर दो बालिकाओं का भी सम्मान किया गया। विद्युत विभाग के अलावा अन्य विभागों के कार्यों का मौके पर निस्तारण किया गया । इस मौके पर विद्यालय परिसर में पोधारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी ईश्वरलाल खटीक उपखंड अधिकारी , विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत, नायब तहसीलदार मदनलाल जटिया , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दशरथ सिंह राठौड़ , प्रशासक उकार लाल जाट ,विद्यालय के अध्यापक गण , ग्राम विकास अधिकारी मनोज मेघवाल रोजगार सहायक भोलीराम गुर्जर , कनिष्ठ लिपिक चेतन जैन , भेरूलाल लोहार, उदयनाथ के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।