693
views
views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ महामंडलेश्वर श्री चेतन दास जी महाराज सांवलीया धाम मुगाना के देव लोक गमन की सूचना पर कपासन नगर में शोक की लहर छा गईं।व्यापार मण्डल व नगरवासीयो द्वारा 5 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख,सुबह 9 बजे रामद्वारा में श्रद्धांजलि सभा रखी गई।श्रद्धांजलि सभा में रामसनेही संप्रदाय के संत श्री निर्मल रामजी कीमत रामजी व रामविश्वास जी व्यापार मंडल अध्यक्ष कोमल बारेगामा मुकेश काबरा राम प्रकाश सोमानी अंकित सोमानी मनोज समदानी बादशाह सिंह अनिल सोमानी रामद्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष दामोदर लाल सोमानी कमलेश डाड ओम प्रकाश न्याती राकेश सोमानी राकेश नामधर हेमंत सिरोया अशोक सोमानी घनश्याम जगदीश बारेगामा गोविंद लड्ढा मिश्री लाल मारू विश्व हिंदू परिषद के गोपाल कृष्ण काबरा सुनील सोमानी व अन्य नगर वासी श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए।इसके बाद व्यापार मंडल के सदस्यों सहित मुगाना के लिए प्रस्थान किया।