357
views
views

सीधा सवाल। कपासन। रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री कीमत राम जी महाराज ने रविवार को कपासन में चातुर्मासिक प्रवेश किया। श्री कल्याणराय जी मंदिर चोक रामपोल से शोभायात्रा निकाली गई। संत श्री के साथ वाणी की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।श्रद्धालु वाणी जी ग्रंथ के चंवर ढोलते हुए चल रहे थे। मांगी लाल सोमानी ग्रंथ को सिर पर लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा पीपली बाजार से होते हुए रामद्वारा पहुंची। यहां संत श्री ने चातुर्मास का मंगल प्रवेश किया। पूजा अर्चना के बाद वाणी जी का पाठ हुआ।कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष दामोदर सोमानी, सत्य नारायण सोमानी, राम प्रकाश सोमानी, राकेश सोमानी, अनिल सोमानी, विजय डाड, कैलाश डाड, राम गोपाल विजयवर्गीय, सुदर्शन विजयवर्गीय, हीरा लाल, रूप लाल, रोशन लाल विजयवर्गीय मौजूद रहे।महिला मंडल से निवेदिता विजयवर्गीय, नेहा, रेखा, चेतना, पायल, सुनीता, भाविका, दीपिका, जया, कुसुम, गायत्री, रुक्मणी बाला, गायत्री मंजू, सुनीता, प्रीति, मनोरमा, स्नेहा, सलोनी, पूर्णिमा, रीना, विनीता, मंजुला, रुक्मणी, ज्योति, मंजू देवी, कला, निर्मला समेत कई महिलाएं शामिल हुई।चातुर्मास के दौरान रामद्वारा में प्रतिदिन संत श्री के प्रवचन होंगे। प्रवचन सुबह 11 से 12 बजे और रात 8 से 9 बजे तक होंगे। इस दौरान श्रीमद् भागवत कथा और श्री नृसिंह जी का मायरा भी आयोजित किया जाएगा।