882
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। डबल इंजन की सरकार ने क्षेत्र मैं विकास की गंगा बहाई है। विकास को लेकर जहां जो आवश्यकता हुई उसकी पूर्ति करने का प्रयास किया गया । उक्त बात सहकारिता एवं नागरिक उड्डीयन मंत्री गौतम कुमार दक ने डूंगला उपखंड के करसाना में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के अवसर पर कही । वही विकास को लेकर नई योजना बनाने की कवायद भी की । मंत्री दक के करसाना पहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक अंदाज में जेसीबी से फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में ग्रामीणों द्वारा आयोजन स्थल तक ऊंट पर बिठाकर फूलों की वर्षा करते हुए डीजे के धूम धड़ाके के साथ ले जाया गया । कार्यक्रम के दौरान मंत्री दक के साथ उपस्थित अतिथियों का ग्रामीणों द्वारा साफा माला ऊपरना द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। मंत्री दक सहित अतिथि कार्यक्रम स्थल से लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जहां पर करसाना में सहकारी समिति कार्यालय का शिलान्यास , विद्यालय भवन में नवीन कक्षा कक्ष के साथ बरामदा का शिलान्यास, बस स्टैंड करसाना पर रामदेव जी मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण, पराणा गांव में सार्वजनिक नोहरे में खुला बरामदा निर्माण कार्य , गुरजनिया के साथ जालमपुरा में मुक्तिधाम में विकास कार्य , रामदेव मंदिर पर खुला बरामदा का शिलान्यास सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंत्री दक ने कहा कि डूंगला बोहेड़ा मार्ग का कार्य पूरा हो चुका है फलासिया से करसाणा बस स्टैंड तक रोड की स्वीकृति जारी हो चुकी है। बस स्टैंड पर उद्यान विकसित करने की सहमति एवं सहायता की चर्चा हुई। सरकार द्वारा गोपालको को ऋण दिया जा रहा है जिसका लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतिम दौर में एक पेड़ मां के नाम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करसाणा में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, रणजीत सिंह गुड़ा ,प्रधान प्रतिनिधि गणपत सिंह चुंडावत पूर्व प्रधान, नारायण लाल मेनारिया सरपंच करसाणा, धनराज मीणा देवगढ़ मंडल अध्यक्ष, सरपंच किस्मत गुर्जर ,लाल सिंह मीणा ,जीवन सिंह गोड़ गोपाल धाकड़, राजमल खटीक पंचायत समिति सदस्य , विद्यालय परिवार के अध्यापको के साथ अनेक ग्रामीण ,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।