987
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के जाशमा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रवीन्द्र हैरियस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा 100 सेंट टेबल स्टूल उपलब्ध करवाये गये। उक्त टेबल स्टूल सेट विद्यालय को प्राप्त होने पर समस्त विद्यार्थी एवं विद्यालय परिवार ने खुशी एवं प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय में फर्नीचर की आपूर्ति प्राप्त होने से विद्यार्थी इनका उपयोग अध्ययन हेतु कर पायेंगे एवं जीवन में सफलता की ओर अग्रसर होगे।इस पावन और पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने रवीन्द्र हैरियस प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर का हृदय से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित्त किया। विद्यालय परिवार इस कार्य के लिए आभारी रहेगा। साथ ही विद्यालय परिवार ने इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में पुण्य कार्य करते रहने का आग्रह किया।इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रवि कुमार संजू कुमार घनश्याम वर्मा बाबूलाल यूडीसी सौरभ कुमार दिनेश धोबी उपस्थित रहे। भामाशाह को प्रेरित करने में विद्यालय सहायक गोपाल प्रजापत एवं प्रधानाचार्य मुकेश सुखवाल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन इकबाल हुसैन ने किया।