798
views
views

सीधा सवाल। सांवलिया जी। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक सांवलिया जी के विद्या निकेतन भवन में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन, मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री भरत पालीवाल और बजरंग दल के जिला संयोजक शमशेर सिंह बंबोरी रहे। बैठक को जिला मंत्री भरत पालीवाल ने संबोधित करते हुए बैठक में संगठनात्मक कार्यों की प्रगति और समीक्षा की गई साथ ही कुछ नवीन दायित्व की घोषणा की गई जिसमें मातृ शक्ती जिला संयोजिका निर्मला शर्मा, मातृ शक्ती जिला सह संयोजिका हेमलता लड्ढा, जिला संस्कृत आयाम जिला प्रमुख मीना कुंवर, संस्कृत आयाम जिला सह प्रमुख रेखा तिवारी, बड़ीसादड़ी प्रखंड में प्रखण्ड अध्यक्ष संजय धींग, प्रखंड मंत्री चमन सिंह सारंगदेवोत, सांवरिया जी प्रखण्ड में प्रखंड संपर्क प्रमुख रमेश राव, प्रखंड सह संपर्क प्रमुख राकेश शर्मा हो दायित्व प्रदान किया। बैठक में नगर निंबाहेड़ा, निंबाहेड़ा ग्रामीण, प्रखंड छोटी सादड़ी, प्रखंड बड़ी सादड़ी, प्रखंड डूंगला और प्रखंड सांवरिया जी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में आचार पद्धति के साथ कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला संपर्क प्रमुख कन्हैयालाल गर्ग ने किया।