1764
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आवश्यक रख रख़ाव के कारण 11 केवी बोजुन्दा फीडर से जुड़े क्षेत्र सिविल लाइन, बोजुन्दा गांव, पोलोटेक्निक कॉलेज रोड से केसर बाग तक व रिठौला हाईवे के आस पास के एरिये की विद्युत आपूर्ति रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बन्द रहेगी। यह जानकारी निगम के जेईएन दिनेश गवारिया ने दी।