1890
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। दिवाकर नगरी डूंगला में महासती प्रतिभा श्री जी आदि ठाणा 3 का चातुर्मास धर्म ध्यान के साथ सआनंद चल रहा है। इसी क्रम में वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के तत्वाधान में श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल का मनोनयन हुआ। संघ उपाध्यक्ष धर्मचंद पिपलिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवयुवक मंडल की कार्यकारिणी मनोनित की गई जिसमें नमन कुमार पिता सुनील कुमार दक को अध्यक्ष, धीरज कुमार पिता पूनम चंद मेहता को मंत्री, राजेश कुमार पिता बगदी लाल मोगरा कोषाध्यक्ष, चिराग पिता स्व: हस्तीमल गांग उपाध्यक्ष, संदीप पिता अशोक कुमार मोगरा सहमंत्री, मनोनित किये।