1995
views
views

सीधा सवाल कपासन। स्ट्रीट
वेंडर्स यूनियन केबिन व्यवसाईयों की बैठक स्थानीय गांधी वाटिका कपासन में आयोजित हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर भवानी शंकर लोहार, उपाध्यक्ष अयूब खान भिस्ती,
महामंत्री श्याम लाल लोहार,सचिव रमेश चंद्र भांड,
कोषाध्यक्ष दिलावर खान,कार्यालय मंत्री मंजूर खान भिश्ती का चयन किया गया।इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य हेतु रहीम खान मेवाती,कुलवंत सिंह सरदार, आरिफ खान मेवाती,जमना लाल कच्छावा,अब्दुल मजीद,शाहिद भाई तुरकिया,रमेश चंद्र लोहार
को चुना गया।बैठक में रईस खान, हेमराज रेगर, मिट्ठू लाल शर्मा, सद्दाम खान, साकिब, इकबाल हुसैन, दिलावर, शराफत खान,शेरू भाई, सोनू शर्मा, पुखराज गर्ग, देवी लाल भील, पवन कुमार न्याति, नंद राम वैष्णव, राम लाल मेघवाल, कन्हैया लाल कच्छावा आदि ने भाग लिया तथा आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
