views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडगढ द्वारा राज्यपाल स्मार्ट विलेज पायरी में हरियालो राजस्थान तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र द्वारा हरियालो राजस्थान के तहत 640 फलदार पौधे (सीताफल, अमरूद, जामुन, कटहल एवं नींबू) किसानो को उपलब्ध कराकर बगीचे के रूप में रतन लाल / शांति लाल मीणा के खेत पर फलदार पौधे रोपित किये गये। पौधारोपण कार्यक्रम में नानू सिंह, बाबरू सिंह एवं भैरू सिंह मीणा आदि कृषको ने भी सहयोग किया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. रतन लाल सोलंकी ने उपस्थित कृषक एवं कृषक महिलाओ को अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र है और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है क्योंकि हमे शुद्ध हवा देते है मिटटी के कटाव एवं प्रदुषण को रोकते है। कृषको को निर्देश दिए कि सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल भी करें जैसे अपनी मां की करते हैं। इस दौरान लोगों ने जिंदगी भर पौधों की परवरिश करने का संकल्प लिया। साथ ही किसानो को ग्राफ्टेड पौधो का महत्व, पौधो का खडढा तैयार करने का तरीका, मिटटी में पौधे के पोषक तत्व एवं कीटनाशक डालने, पौधा रोपित करने का प्रायोगिक तरीका समझाया ताकि सभी रोपित पौधे चल सके। इस मौके पर केन्द्र के कार्यक्रम सहायक दीपा इन्दोरिया ने कहा कि पेड़ प्राण वायु देते हैं, फल देते हैं, पुष्प देते हैं और न केवल मनुष्य को बल्कि पशु पक्षी के लिए और पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पेड़ बहुत महत्वपूर्ण है। पेड़ ही वर्षा को आकर्षित भी करते हैं तथा हमारी भूमि को उपजाऊ भी रखते हैं अतः सभी कृषक एवं कृषक महिलाये अपने घर के आसपास एवं खेत पर अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा उनकी सुरक्षा भी करें। कार्यक्रम में पंकज यादव, नाबार्ड, बाड़ी प्रोजेक्ट के विकास चौहान, महेश पंवार सहित 50 कृषक एवं कृषक महिलाये उपस्थित थी।
