views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एनएसयूआई द्वारा एनएसयूआई के जिला प्रतिनिधि संजय राव के नेतृत्व में उड़ीसा में हुए छात्रा के साथ आत्मदाह से उसकी मौत हो गई उसको लेकर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उड़ीसा में एबीवीपी से जुड़ी एक छात्रा ने शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह कर लिया। बार बार न्याय की माँग के बावजूद उसे अनसुना किया गया क्या यही है भाजपा का “बेटी बचाओ” अभियान । चित्तौड़गढ़ एनएसयूआई द्वारा महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बहन स्मोयाश्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया एव देश का पूरा एनएसयूआई संघठन आपके पूरे परिवार के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है ।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त सचिव खुमेंद्र गुर्जर , अंकुश आदिवाल, अनिश अठवाल,अविनाश आचार्य, युवराज सिंह , खुशीराम, डिंपल जाट, प्रिया शर्मा निकिता गुर्जर सलोनी सोनी सीता गाडरी हर्षिता जोशी प्रियंका बेरवा शालिनी समदानी कीर्ति मुमताज बानो मुस्कान शेख सरिता शर्मा आदि सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं मौजूद थी।