294
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय सालवी बलाई महासभा चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रवेशोत्सव एवं पौधारोपण कार्यक्रम के तहत गंगरार पंस के सिंगोला गांव में राप्रावि कीरखेड़ा में कक्षा 1 से 5 तक के समस्त बच्चों को बेग सहित शैक्षणिक सामग्री के किट वितरित कर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् महासभा पदाधिकारियों द्वारा सिंगोला गांव में पौधारोपण किया।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रतनलाल सालवी, मातृकुंडिया ट्रस्ट उगमना चौखला अध्यक्ष रतनलाल सालवी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार सालवी, प्रशासक एवं सभाध्यक्ष गोवर्धनलाल सालवी, नगर महामंत्री मुकेश सालवी, अम्बालाल सालवी, उगम सालवी, गोविंद सालवी, रतन सालवी, कन्हैयालाल सालवी, रतन सालवी सहित प्रअ तेजपाल सैनी, अध्यापिका माया रेगर, सिंगोला उप्रावि से अनिता सिंदे, गोपालाल लौहार उपस्थित रहे।
