1323
views
views
सीधा सवाल।भदेसर । उपखण्ड के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम के तहत ग्राम पंचायत नंनाणा में पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय से पौधारोपण स्थल तक डीजे के साथ नरेगा मजदूर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पौधारोपण स्थल पर पहुंचे और वहां पर 500 पौधे एक साथ लगाए। इस दौरान प्रशासक ओंकार लाल जाट ग्राम विकास अधिकारी राकेश कुमार तकनीकी सहायक ओम प्रकाश भांबी विद्या शर्मा महेंद्र जाट सहित नरेगा के मेट उपस्थित थे।