views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, बेगुं विधायक सुरेश धाकड़, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर व मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी रविवार को सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा में ब्रह्मकालीन महंत महामंडलेश्वर चेतनदास महाराज की महंताई विधि प्रक्रिया और चरण पादुका स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
इस दौरान विधायक आक्या, सुरेश धाकड़, अर्जुनलाल जीनगर व धर्मनारायण जोशी ने चेतनदास महाराज के उत्तराधिकारी व मुंगाना स्थित नृसिंहद्वारा मंदिर के नवनियुक्त महंत संत रामपालदास महाराज व सांवलियाधाम आश्रम के नविनियुक्त महंत संत अनुजदास महाराज को दण्डवत प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया व उनसे सर्वत्र समृद्धी व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, शेलेन्द्र झंवर, एडवोकेट ओमप्रकाश झंवर, प्रकाश शर्मा, गोपाल जाजु, अखीलेश भराड़िया, जगदीश मण्डोवरा, रतनलाल जाट आदी उपस्थित थे।
