882
views
views

सीधा सवाल। कपासन। गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी करुणाकर का अवतरण दिवस जीव दया दिवस के रूप मे मनाया गया।चंदन बाला महिला मण्डल की महामंत्री सुनीता सांवला ने बताया कि पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी मारासा करुणाकर जी का अवतरण दिवस चन्दन बाला महिला मण्डल द्वारा नानेश गो शाला में गायों को हरा चारा और पशु आहार खिलाकर जीव दया दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर चन्दन बाला महिला मण्डल की अध्यक्ष प्रियंका दुग्गड,मंत्री सुनीता सांवला, उपाध्यक्ष कुसुम ढीलीवाल,पूर्व अध्यक्ष कांता ढीलीवाल,रेखा सांवला,सपना सिरोया,बादाम चण्डालियाा,सूरज बाई संचेती,चंदा सांवला,विमला सांवला,करिश्मा बाफना,आशा लोढ़ा आदि मण्डल की बहने उपस्थित थी।
