273
views
views

सीधा सवाल। आकोला। 11 सूत्री मांगों को लेकर कृषि विभाग के कार्मिकों ने दिया ज्ञापन। कृषि पर्यवेक्षक संगठन जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गौड़ (आकोला) के नेतृत्व में जिले के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल चित्तौड़गढ़ क्लस्टर से श्रीलाल मेनारिया, दिनेश झवर, रमेश जाट, हरिशंकर व्यास, अनिल भंवरिया, कपासन क्लस्टर से लालू राम वैष्णव, बालूराम शर्मा, सुखलाल जाट, नारायण लाल जाट, आशा जोशी, गोपाल चाष्टा, बेगू क्लस्टर से गोपाल जाट, विमल रेगर, सोनू मीणा, कैलाश जाट कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर कृषि विभाग के कार्मिकों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र खटीक को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
