840
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सावन के द्वितीय सोमवार कामिका एकादशी पर श्री सर्वेश्वर महादेव का खाटू श्याम जी के रुप में रितिका सोनी राहुल वैष्णव अंकिता सोनी ने आकर्षक श्रृंगार किया। पुजारी हीरालाल वैष्णव ने बताया कि सर्वेश्वर महिला मंडल की महिलाओं ने विभिन्न व्यंजनों का ठाकुरजी को भोग लगाकर गृहण कर सर्वेश्वर गार्डन में वन सोमवार मनाया। संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड ने बताया कि आगामी 6अगस्त 2025 प्रदोष पर मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया जायेगा।अध्यक्ष विनोद लढ़ा ने सभी श्रृद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने की अपील की है।