views

सीधा सवाल। डूंगला। हरियाली अमावस्या पर एक दिवसीय दिन का मेला एलवामाता में 24 जुलाई को आयोजित होगा। लोक न्यास ट्रस्ट श्री ऐलवा माताजी विकास समिति अध्यक्ष नारायण लाल गरावला द्वारा बताया गया की हरियाली अमावस्या पर एक दिवसीय दिन का मेला एलवा माता पहाड़ी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष की 24 जुलाई को आयोजित होगा। जिसमे प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक न्यू खजुरिया श्याम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें भजन गायक गायिका के रूप में नरेश राव के साथ जय श्री सोलंकी होगी। कॉमेडी किंग के रूप में दीपक छैला, जिंदा सांपों के साथ दिनेश सफेरा होंगे। कार्यक्रम में नृत्यांगना के रूप में मुस्कान मेवाड़ी ,नीलू, अनु भीलवाड़ा , सीमा मंदसौर होंगे। मेले के दौरान एलवा माताजी मंदिर परिसर में गुप्त भक्तों द्वारा दिन भर आने वाले भक्तों को मालपुए का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
