399
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत चिकसी के राजस्व ग्राम रघुनाथपुरा में विगत 50 वर्षों से बंद राजस्व रास्ते को चालू करवाया गया। इस दौरान प्रशासक किशोरी बाई साहू, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू, ठा. भेरूसिंह राठौड़ रघुनाथपुरा सहित कईं ग्रामवासियों की उपस्थिति में रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा बंद राजस्व रास्ते को चालू करवाया गया। इस कार्य का समस्त ग्रामवासियों ने स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की।
