1365
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निम्बाहेड़ा आगमन पर चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने हेलीपेड पर उनका पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।
इस दौरान विधायक आक्या एवं टीम द्वारा पूर्व यूडीएच मंत्री व निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी को पुष्प गुच्छ भेटकर व उपरना ओढ़ाकर उन्हे जन्म दिवस की बधाईयां दी।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र झंवर, करनल सिंह राठौड़, भरत जागेटिया, भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, अनिल ईनाणी, ओमप्रकाश शर्मा, शैलेन्द्र झंवर, कमलेश आमेरिया, राजन माली, नवीन पटवारी, विनित तिवारी, दिपक वर्मा, पंकज सेन, नन्दलाल रेगर, राजकुमार तोलम्बिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने विधायक कृपलानी को बधाई दी।
