views

सीधा सवाल। कपासन। सांवरिया सेठ के न्यू भजन का लॉन्च गुरुवार को कपासन के विधायक अर्जुन लाल जीनगर के द्वारा किया गया।इस दौरान कपासन नगर पालिका अध्यक्षा मंजू देवी सोनी,भूपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकास बारेगामा मौके पर मौजूद रहे। इस सॉन्ग को गाया तिलकेश सुथार ने एवं लिरिक्स सुरेश सुथार, प्रोड्यूसर हिमांशु टांक द्वारा किया गया।इस को यूट्यूब चैनल कल्याण स्टूडियो पर द्वारा लॉन्च्ड किया गया है।इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष नंद किशोर टेलर,नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट सैयद एजाज अली, मुंगाना सरपंच प्रतिनिधि कैलाश अहीर,नगर पालिका पार्षद महबूब शाह एवं सुनीता बारेगामा,अशोक विजयवर्गीय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आशीष सोनी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव दाधीच, मनीष बारेगामा, बबलू सोनी सहित मुकेश सिरोया,हसमुख टेलर,भगवती लाल आचार्य आदि मौजूद रहे।
