693
views
views

सीधा सवाल। भादसोड़ा। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादसोड़ा द्वारा शुक्रवार को सुरपुर स्थित समेलिया महादेव परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल सुथार ने बताया कि 07 फीट लंबाई के 15 जामुन के पौधे लगाए गए। व.शा.शि. सुथार ने पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर महंत रामलखन दास, पुजारी चेतन गिरी, लेहरूलाल जाट, राधे सुथार, रतन सिंह, शंकर सिंह, उदय लाल, अमर लाल, कज़ोड़ लाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
