210
views
views

सीधा सीधा। चिकारड़ा। जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के चितौडगढ जिला इकाई अध्यक्ष पवन अग्रवाल के साथ मित्र मंडल ने हरियाली अमावस्या के मौके पर अनगढ बावजी पहुच कर दर्शन लाभ लिया। जानकारी में डूंगला ब्लॉक गाडरी समाज अध्यक्ष धनराज गाडरी ने बताया कि जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल अनगढ बावजी पहुचे तथा अनगढ़ बावजी के दर्शन लाभ लिए, वही अमरा भगत सेवा संस्थान अध्यक्ष कालुलाल सोहन खेडा ,डूंगला गाडरी समाज के अध्यक्ष धनराज भाटोली बागरियान, पुजारी मांगीलाल, भेरूलाल, प्रभुलाल, रामलाल, नारायण लाल, कालुलाल, छोगालाल, हेमराज, मोहनलाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने ऊपरना पहनाकर अनगढ बावजी की तस्वीर भेट कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर गाडरी समाज के अनेक कार्यकर्ता के साथ कार्य कारिणी सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर गाडरी समाज बंधुओ ने प्रसाद वितरण किया।
