147
views
views
प्रधानाचार्य सत्रारम्भ वाकपीठ 29 से

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रारम्भ वाकपीठ को लेकर स्थानीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ कार्यालय में वाकपीठ कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक बीईओ शंभूलाल सोमानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
प्रधानाचार्य माशि सत्रारम्भ वाकपीठ की अध्यक्ष अनुराधा आर्य व सचिव संजय कोदली ने बताया कि 29 व 30 जुलाई को पेंशनर समाज कार्यालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली वाकपीठ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष भजूलाल रेगर, ज्योति लड्ढा, गणेशलाल खटीक, सुभाषचन्द्र मेड़तवाल, दिलीप जैन ने भी सुझाव दिये।
