views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। हरियालो राजस्थान के तहत राबाउमावि शहर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया साथ ही खेत खलिहान, बगीचे व घर पर पौधे लगाने के लिए बालिकाओं को पौधे वितरित किये गये।
यूको क्लब प्रभारी भंवर कंवर तंवर ने बताया की पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार की योजना हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण किया गया। बालिकाओं को पौधारोपण के लिए वितरित किये गये। सभी बालिकाओं, स्टाफ ने जियो टेग कर रक्षा करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोपाल लाल व्यास, आशा आचार्य, रेखा शर्मा, गोपेश कोदली, महिपाल, सीमा दशोरा, लीला दशोरा, सरोज टेलर, भंवर कंवर, पूर्णिमा मेहता, चांदनी कोली, रमेश चंद्र, लोकेश वासवानी, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार बजाज, जूला लोढा, सुमन योगी, सहायक कर्मचारी अमानत रानी, अनिल सहित विद्यालय के स्टाफ व बालिकाएँ उपस्थित थीं।
