views

सीधा सवाल। कपासन। आनंद की खोज वेद, उपनिषद, रामायण, महाभारत, पाश्चात्य दर्शन आदि कि समन्वयात्मक प्रवचन श्रृंखला 29 जुलाई से 31 जुलाई प्रतिदिन सायं 7.30 से 9.30 बजे तक एस आर वाटिका कपासन में जगद्गुरू उतम् स्वामी श्री कृपालु जी महाराज कि प्रमुख प्रचारिका परम पूजनिया रासेश्वरी देवी जी के सानिध्य में आयोजित होगी।सत्संग आयोजन समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सोनी कि अध्यक्षता में आज नगर के गणमान्य जनों एवं सामाजिक, धार्मिक समाज सेवी संगठनों के बीच देवीजी के स्वागत समारोह कि योजना के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में देवी जी को उदयपुर से किस प्रकार स्वागत कर के लाया जायेगा उसकी रूप रेखा बनाई गई।
प्रवचन कार्यक्रम के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा हैं।नगर में जगह जगह होर्डिंग, बैनर आदि लगाए जा रहे है।समिति के सभी सदस्यों कि ओर से प्रवचन कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तजनों कि अधिकतम उपस्थित के लिए घर घर तक सुचना पत्रक पहुचा कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आव्हान किया जा रहा है।
