views

सीधा सवाल। बिनोता। मालवीय लोहार समाज एलवा माताजी चौखला परिक्षेत्र के अंतर्गत लुहारिया खेड़ा गांव निवासी चण्डावला परिवार ने समाजहित में सराहनीय पहल करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। यह सहयोग उन्होंने अपने स्वजनों की पुण्य स्मृति में चौखला विकास कार्यों हेतु समर्पित किया।
चौखला अध्यक्ष डॉ. हीरालाल लोहार (बिनोता), सचिव रतनलाल लोहार (कालीमगरी) व कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र लोहार (पिराणा) की उपस्थिति में आयोजित प्रसादी कार्यक्रम में समाज के हजारों लोग जुटे। इसी अवसर पर शंकरलाल लोहार ने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में तथा मनोहरलाल व गिरिराज लोहार ने अपनी स्वर्गीय माता चांदीबाई की स्मृति में 5100 रुपये की नकद राशि प्रदान की।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए चौखला व नवयुवक मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति समाज के एकजुटता का परिचायक रही। कार्यक्रम में मेनार चौखला अध्यक्ष मोहनलाल, पूर्व अध्यक्ष अम्बालाल, झमकलाल, रमेशचंद्र, फरारा अध्यक्ष भगवतीलाल, सनवाड़ के ख्यालीलाल, पालोद से रमेशचंद्र लोहार, जरखाना के कालूलाल, पिराणा के नंदकिशोर, फलोदड़ा के शंकरलाल, मांगीलाल, भंवरलाल, गोपाललाल, बगदीराम, करजू, बोहड़ा, भिंडर, मंगलवाड़, सेटवाना, बड़ी सादड़ी, खेरमालिया, जावदा, लूणदा, इडरा, वरनी सहित विभिन्न गांवों से समाजबंधु मौजूद रहे।
