views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा रामेश्वरम धाम तमिलनाडु में होगी आयोजन समिति के व्यवस्थापक अशोक तिवारी,जगदीश आगाल ने बताया कि आचार्य पंडित बद्रीनारायण शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रो के साथ भागवत जी का विधि विधान के साथ पूजन करके स्थापना करेंगे एवं प्रतिदिन पूजा पाठ कर भागवत का मूल पाठ करेंगे एवं कथा व्यास भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ के द्वारा भागवत कथा दिनांक 2 सितम्बर से 8 सितंबर तक श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सीताकुंड के सामने रामेश्वरम में भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा जिसकी कलश यात्रा दिनांक 8 सितंबर को प्रातः 8 बजे से बैंड बाजो के साथ सीता कुंड से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग पर होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए हुए एवं माताएं लाल चुनरी पहने हुए मस्तक पर मंगल कलश धारण करते हुए कथा स्थल पर पहुंचेंगे कथा प्रतिदिन प्रातः 9बजे से 12 बजे तक सजीव झांकियो के संग वाचन किया जाएगा बैठक में समिति के संयोजक डॉक्टर योगेश व्यास ,व्यवस्थापक अशोक तिवारी, जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष एवं संरक्षक हरिओम मोड केशुराम मेनारिया, बाबूलाल वैष्णव,गोपाल गोड़, विष्णु शंकर पालीवाल सोहनलाल मेनारिया, हिमांशु मोड नवीन शर्माखुशी गर्ग दृष्टि शर्मा सभी भक्तों ने अपने विचार रखें जिसमें म्यूजिशियन पर तबला वादक रामेश्वरलाल साठखेड़ा ,ऑर्गन पर जगदीश बंटी ,ऑटो पेड़ पर कैलाश गुर्जर, ढोलक पर रतनलाल बारेट एवं भोजन बनाने में शैतान प्रजापत की टीम आएगीआने वाले भक्तों को भोजन प्रसाद चाय नाश्ता आवास व्यवस्था आदि के संदर्भ में चर्चा की अनुग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे I
