views

सीधा सवाल। कनेरा। सोमवार को जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर द्वारा कनेरा घाटा में विभिन्न कारणों से दौरा किया जिनमें हरियालो राजस्थान में पौधरोपण की समीक्षा, लगातार बारिश से आम जनजीवन की समस्याओ व कुशलक्षेम तथा विशेष रूप से क्षैत्र के विद्यालयों सहित सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा करने हेतु भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड, गोपाल पहलवान व सरपंच रामचंद्र मालवीय तथा अनेक पदेन कार्यकर्ताओं के साथ कनेरा पंचायत में मीटिंग हुई। पंचायत मीटिंग से पूर्व निंबोदा पंचायत में स्थित ग्राम गुंदारेल ग्रामवासियों के आग्रह पर वहां स्थित महादेव धर्म स्थल पर सुख समृद्धि और मंगलमय कामना हेतु आयोजित स्नेह भोज में शामिल हुए। विदित हो कि उक्त धर्म स्थल पर दशकों वर्षों पूर्व लाल मिट्टी खनन के दौरान महादेव के रूप में शिला प्रकट हुई तब आस्था स्वरूप महादेव को स्थापित किया गया जहां पर मंदिर निर्माण होना है।
