126
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आयुर्वेद के जनक महर्षि चरक की जयंती, राजकीय आयुर्वेद औषधालय एक छत चित्तौड़गढ़ में समस्त स्टाफ द्वारा पूजा अर्चना कर मनायी गई। साथ ही औषधालय परिसर में "वट वृक्ष "का पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर डॉ दीपाली देराश्री, डॉ सौरभ सिंह हाडा, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भारती सिंघल ,यूनानी चिकित्सक डॉ अंसार एम अजमेरी , वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अनिल सिसोदिया एवम् अफसाना बानो, नर्स नीलम मराठा , परिचारक कालू राम , श्याम लाल , सुगना एवं रोगी जन उपस्थित रहें ।
