views

सीधा सवाल। कानोड़। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा राजस्थान द्वारा लालूराम गायरी संग्रामपुरा, लक्ष्मण गायरी घनौली, उदयलाल गायरी डूंगला को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया। प्रदेश महासचिव बंटू गायरी ने बताया कि तीनों पदाधिकारियो की नियुक्ति युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चौधरी की सहमति एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष देवी लाल गाडरी चिकसी की अनुशंसा पर 3 वर्ष के लिए गई है। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम लाल गायरी कानोड़ ने बताया कि लालूराम संग्रामपुरा पूर्व में गाडरी महासभा वल्लभनगर विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रहे हैं। लक्ष्मण गायरी वर्तमान में गाडरी कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी भी है। उदय लाल गायरी पूर्व में गाडरी महासभा डूंगला के ब्लॉक अध्यक्ष रह चुके है। तीनों ही पदाधिकारी अपने - अपने क्षेत्र वर्तमान में सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य कर रहे है।
