357
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जेके सीमेंट वर्क्स निंबाहेड़ा द्वारा ग्रामपंचायत अरनिया जोशी में धाकड़ धर्मशाला में जामुन , नीम , सीताफल एवं अन्य छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जेके सीमेंट वर्क्स निंबाहेड़ा से आई आर हेड भुवनेश सिंह राजपूत , माइंस हेड रमेश व्यास जिलाध्यक्ष धाकड़ महासभा डॉ बृजेश धाकड़ का स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया बाबरू लाल सुख लाल , श्रीलाल , कन्हैयालाल ,प्रकाश , लोकेश ,हरीश एवं समस्त धाकड़ समाजजन ने धन्यवाद दिया और पौधो की परवरिश की जिम्मेदारी ली।
