357
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। समीपस्थ ग्राम अरनिया जोशी में श्री चारभुजा मंदिर पर प्रखंड सह मंत्री विनोद पुष्करणा के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड अरनोदा की आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में 10 अगस्त को अरनिया जोशी में होने वाले अखंड भारत संकल्प दिवस और विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के कार्यक्रम की जानकारी दी की गई, प्रखण्ड सहमंत्री पुष्करणा ने संगठन का विस्तार करते हुए अध्यक्ष अविनाश धाकड़,संयोजक निर्मल धाकड़,मंत्री कन्हैया लाल धाकड़,उपाध्यक्ष पीयूष धाकड़,सह संयोजक कीर्तन धाकड़,सहमंत्री अर्जुन धाकड़,सत्संग प्रमुख अभिषेक सुथार, सह सत्संग प्रमुख उत्सव पालीवाल,प्रचार प्रमुख आशीष धाकड़ और सह प्रचार प्रमुख शुभम धाकड़ को ग्राम समिति अरनिया जोशी के नवीन दायित्व सौंपा गया।
