1176
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग स्थित खातन बावड़ी कुंड की दुर्ग के निवासियों ने सफाई कर स्वरूप निखार दिया। जानकारी में सामने आया कि दुर्ग चौकी प्रभारी हिम्मतसिंह व एएसआई पवनसिंह दहिया के नेतृत्व में सफाई कार्य किया गया। दुर्ग स्थित खातन बावड़ी कुंड की सफाई का कार्य किया गया। यहां दुर्ग निवासी राकेश धोबी, दीपक बाथरा, कमलेश टेलर, अनिल शर्मा, जीनू, राकेश, राहुल, हिमांशु सेन योगेश सालवी, हरीश मीणा, पवननाथ, शेरू खान, घनश्याम, कान्हा सेन, चीकू सहित अन्य युवाओं ने सफाई कार्य किया।