1407
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी युवा महासभा राजस्थान वकारी मंगरी डबोक निवासी मांगी लाल गायरी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया । प्रदेश महासचिव बंटू गायरी ने बताया कि इनकी नियुक्ति युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चौधरी की सहमति एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष देवी लाल गाडरी की अनुशंसा पर 3 वर्ष के लिए गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष राम लाल गायरी कानोड़ ने बताया कि मांगी लाल लम्बे समय से सक्रिय रूप से सामाजिक कार्य कर रहे है। साथ ही विभिन्न हॉस्पिटलों में सर्व समाज के बीमार व्यक्तियो को ब्लड मुहैया करवाने में भी सहयोग करते है।
