210
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा चितौड़गढ़ की उप शाखा कपासन की तहसील स्तरीय बैठक कपासन तहसील अध्यक्ष गेहरी लाल भील की अध्यक्षता में तीन अगस्त रविवार को प्रातः 10.30 बजे नागोली माता जी मन्दिर प्रांगण गोरा जी का निम्बाहेड़ा में आयोजित होगी। युवा जिलाध्यक्ष देवी लाल भील अडाना ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश सलाहकार रतन लाल भील, अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री गोरी शंकर कश्मोर, जिला महासचिव श्याम लाल भील सिंहपुर होंगे। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर चर्चा की जायेगी।साथ ही समाज सुधार के मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक में समाज के पंच पटेल, युवा साथी एवं माताएं बहनें भाग लेंगी।
