336
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20 वीं किस्त शनिवार को जारी हो गई है। ई मित्र संचालक कमलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये किस्त वाराणसी से जारी की है, जहां से 9.70 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खाते में ये किस्त भेजी गई है जिसका लाइव प्रसारण ई मित्र प्लस मशीन पर दिखाया गया। कृषि पर्यवेक्षक कमलेश नागर ने बताया कि इस लाइव प्रोग्राम में कनिष्ठ सहायक महेश जटिया सहकारी समिति अध्यक्ष भगवानपुरा रतन लाल धाकड़ , बिनोता सहकारी समिति व्यवस्थापक कमलेश गायरी, पारसमल पाटीदार, रामसिंह , विजय सिंह राजपूत, कालूलाल, सत्यनारायण कुम्हार, ऊंकार डांगी, सत्यनारायण माली कमल सिंह सहित आदि किसान मौजूद थे।
