210
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के पाटेश्वर महादेव मंदिर पर शिव मंडल के सदस्यों द्वारा भोले नाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। राजेश सेन ,महेश सोनी ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को मनसावचा व्रत करने वाले महिला पुरुषों ने विधि विधान पूर्वक व्रत कथा सुनी एवं भोले नाथ की पूजा अर्चना की। मनसा वाचा व्रत पूजन एवं कथा दो परियों में की गई। पहली पारी में राधेश्याम सोनी एवं दूसरी पारी में हीरा लाल सोनी द्वारा कथा सुनाई गई।
कथा के दौरान गोपाल सोनी,योगेश सोनी,लक्ष्मी सेन,भगवती सोनी मीरा सोनी,बेबी कुंवर,संगीता सोनी, सहित महिला पुरुषों ने व्रत कथा सुनी एवं पातेश्वर महादेव का अभिषेक के पूजन किया आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।