views

सीधा सवाल। बिनोता। समीपस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणछोड़पुरा और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सापलिया में भामाशाह द्वारा 26 टेबल और 3 पंखे भेंट किए गए। अध्यापक गोपाल कुमावत ने बताया कि स्वर्गीय जौहरी लाल जैन और स्वर्गीय आसकरण बाफना की पुण्य स्मृति में एलआईसी एसोसिएट विमलचंद जैन और दिलीप कुमार मारू ने रणछोड़पुरा स्कूल में 3 पंखें तथा 16 टेबल भेंट की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ मंडलाचारण रवींद्र सिंह सिसोदिया ने की मुख्य अतिथि विमलचंद जैन विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार मारू, राजेश बोडाना और अतिविशिष्ट संगीता जैन, संतोष बोडाना शीलु मारू थे संस्था प्रधान इंदुबाला कटारिया और पटेल रामसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। पीईईओ रवींद्र सिंह सिसोदिया और अध्यापक गोपाल कुमावत ने आभार प्रकट किया। सुमित्रा चारण, उरी बाई चारण रतन बंजारा सोनिया बंजारा उपस्थित थे। अध्यापक मुकेश कुमार गायरी ने बताया कि सापलिया स्कूल में 10 टेबल भेंट की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान परसराम मीणा ने की मुख्य अतिथि सरपंच हीरालाल भील और विशिष्ट अतिथि पुष्कर धाकड़ थे। अध्यापक अमलेश कुमार , सुनयना शर्मा और विद्यालय स्टाफ ने प्रशस्तिपत्र देकर अतिथियों का सम्मान किया। नगजीराम, प्रेमबाई ऊमरी बाई उपस्थित थे।