378
views
views

सीधा सवाल। कपासन। जय चामुंडा गौशाला तस्वारिया के गौ भक्तों द्वारा
आज श्रावणी ग्यारस के शुभ अवसर पर गायों को मीठी लापसी का भोग लगा खिलाया गया।बड़े हर्ष उल्लास से ग्यारस को दिन गायों की सेवा की। इस दोरान गांव के वरिष्ठ तथा युवा साथी शामिल थे, जिनमें कैलाश सेन,कैलाश जाट,राजकुमार गाडरी, सुरेश खारोल,मदन खारोल,अरुण सेन,बालू गाडरी, रविंद्र सुथार,लोकेश गाडरी,कमलेश जाट,सांवरिया गाडरी,भंवर लाल बागड़िया,शुभम जायसवाल,माधव गाडरी,प्रकाश प्रजापत,राधे श्याम माली तथा दक्ष सेन आदि ग्राम वासी शामिल थे।