views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रेगर चेतना राजनीतिक मंच राजस्थान के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री चित्तौड़गढ़ नन्दलाल रेगर के जन्मदिवस पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
अखिल मेवाड़ रेगर समाज के सानिध्य में तत्वावधान में गांधीनगर स्थित नवल छात्रावास में मंगलवार को केक काट कर सभी का मुँह मीठा कराया गया तथा छात्रावास परिसर में ही एक एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इससे पूर्व स्थानीय पद्मिनी मॉल पर अजय लोठ, राहुल लोठ, पंकज लोठ एवं अपनी दोस्ती अपना साथ के द्वारा नगरपालिका कॉलोनी में भी नंदलाल रेगर का स्वागत किया गया।
इस दौरान अखिल मेवाड़ रेगर समाज संभाग अध्यक्ष नाथुलाल कचनारिया, नवल छात्रावास अध्यक्ष जानकीलाल टोलिया, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, सूरजमल रेगर, प्रेमचन्द रेगर, राजेश रेगर, रतनलाल रेगर, पीरू, भगवानलाल रेगर, उदयलाल रेगर, लालचंद रेगर, रामचन्द्र पलिया, प्रभुलाल रेगर, पार्षद छोटू माली, रवि माली, चंचल जैन, दीपक रजक, अजय रजक, दिनेश गवारिया, भीमराज सालवी, कालूराम खटीक, मुकेश रेगर आदि मौजूद रहे।